अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा-कांग्रेसियों में जंग, तीन मुकदमे दर्ज

0
1549

मथुरा। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा दो भाजपा समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जहां मुकद्मे में नामजद भाजपा समर्थक द्वारा कांगे्रस महानगर अध्यक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट पर मुकद्मा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर टीवी चैनल के पत्रकारों के खिलाफ भी थाना हाइवे में तहरीर दी गई है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टों को लेकर छिड़ा वार अब भाजपाइयों एवं कांग्रेस समर्थकों के विरूद्ध कानूनी जंग में तब्दील हो गया है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के विरूद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कांगे्रस महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा द्वारा भाजपा समर्थक कस्बा सौंख निवासी चैधरी साकेत अग्रवाल तथा उ.प्र. कांगे्रस कमैटी के प्रदेश सचिव मुकेश धनगर द्वारा श्यामघाट निवासी भूपेन्द्र चतुर्वेदी उर्फ गप्पी के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले मथुरा कोतवाली में दर्ज कराये गये थे।


कांग्रेस नेताओं द्वारा मामले दर्ज कराये जाने के बाद नामजद चैधरी साकेत अग्रवाल पुत्र सुधीर अग्रवाल निवासी सौंख ने थाना मगोर्रा में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा के विरूद्ध फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चैधरी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति अभद्र भाषा शैली को लेकर टीवी चैनल के पत्रकार अर्णव गोस्वामी, प्रोग्राम डायरेक्टर, चैनल प्रमुख के खिलाफ थाना हाइवे में मुकद्मा दर्ज के लिये प्रार्थना पत्र दिया गया। इस मौके पर अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे। कांग्र्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ा वार अब कानूनी जंग में तब्दील होता नजर आ रहा है। जिससे आमने-सामने टकराव के हालत बनते नजर आ रहे हैं।