गैस सिलेंडर चोरी सहित 3 बड़ी चोरियों का खुलासा, महिला सहित 10 बदमाश गिरफ्तार

0
1505
थाना नौहझील क्षेत्र में हुई वारदातों का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर।

मथुरा। थाना नौहझील पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बीते दिनों क्षेत्र में घटित हुईं तीन बड़ी वारदातों का खुलासा कर दिया है। तीनों चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं। पुलिस ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। साथ ही दो आयशर टैंकर सहित अन्य चोरी करने में प्रयुक्त होने वाला सामान भी बरामद हुआ है।

अवगत करा दें कि थाना नौहझील क्षेत्र में 15 मई को कस्बा बाजना निवासी सरसों व्यापारी पंकज कुमार पुत्र रामकिशन निवासी शिवाजी नगर बाजना थाना नौहझील के गोदाम से शटर तोड़कर 60 बोरी सरसों चोरी हो गई थी। इस मामले में पंकज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरी घटना में नौहझील के मांट रोड निवासी मनोज अग्रवाल के परिवार को बंधक बनाकर हथियारों के दम पर 3 लाख रूपए नगद सहित करीब 6 लाख रूपए की चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में मनोज अग्रवाल ने थाना नौहझील में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं तीसरी घटना में आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह कुलदीप सोनी के शेरगढ़ रोड स्थित गैस एजेंसी के गोदाम से 15 जुलाई को चोरों ने 168 भरे हुए गैस सिलेंडर चोरी कर लिए थे।

नौहझील पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश और चोरी हुए बरामद सिलेंडर।

उक्त तीनों घटनाओं का खुलासा न होने से नौहझील पुलिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का काफी दबाव था। इन्हीं प्रयासों के चलते प्रभारी निरीक्षक नौहझील, प्रभारी निरीक्षक स्वाट व प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में गठित टीम को आखिरकार सफलता मिल ही गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते एक महिला सहित 10 बदमाश बरौठ प्याऊ के पास मन्दिर के पीछे से पकड़े। जिनके पास से 2 तमंचे, 4 कारतूस, 5 छुरा, एक घन, एक डंडा, एक सब्बल, एक छैनी, एक प्लास, दो लोहे की रोड, एक जैक, एक फावडे का बैंटा मिला है।

थाना प्रभारी एसआर गौतम ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान थाना नौहझील क्षेत्र से अलग-अलग घटनाओं में चुराए/लूटे गए 138 सिलेंडर, 12 बोरी सरसों, 32,300 रूपए नगद व घटना में प्रयुक्त करने वाले 2 आयशर कैन्टर बरामद हुए हैं। बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम सोनू उर्फ अहमद आलम पुत्र पुतन निवासी गांव अकरोली, थाना बनियाठेर जिला सम्भल, मंकेश्वर राय पुत्र रामा राय निवासी चौनपुर थाना हथुआ गोपालगंज बिहार, रामजीलाल पुत्र गोपाल निवासी एलआईसी आफिस के सामने कलेक्ट्री बाईपास थाना सदर जिला दौसा, राजू पुत्र गिसया निवासी महारजपुर थाना सैतल दौसा, शंकर पुत्र गोपाल निवासी शांति नगर थाना महावीरजी जिला करौली राजस्थान, प्रभु पुत्र गणेश निवासी कुगस थाना आमेर जयपुर राजस्थान, शंकर पुत्र गोपाल निवासी एलआईसी आफिस के सामने कलेक्ट्री बाई पास थाना सदर दौसा राजस्थान, मानया पुत्र रामकरन निवासी कन्डैरा थाना सवाई माधोपुर जिला सवाई माधोपुर, रामकरण पुत्र रामदेव निवासी बादीपुर थाना बांदीकुई जिला भरतपुर राजस्थान और एक महिला समेरु पत्नी आलम उर्फ मौहम्मद अली निवासी सादीपुर थाना बदनामपुर जिला कटिहार बिहार बताया।

गुंडों ने बरपाया व्यापारी कहर, पिता-पुत्र घायल, दिन दहाड़े हजारों की लूट