दीनदयाल धाम में त्रिदिवसीय गौ मय उत्पाद का प्रशिक्षण शुरू, 12 को मनेगी गोपाष्टमी

0
508
दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, दीनदयाल धाम में पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित पदाधिकारी।

मथुरा। गोपाष्टमी के अवसर पर 12 नवम्बर को दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, दीनदयाल धाम, फरह के तत्वावधान में हवन, गौ पूजन एवं गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन किया जायेगा। बुधवार को शुरू हुए त्रि दिवसीय प्रशिक्षण में गौमय उत्पाद धूपबत्ती, दीपक, मूर्तियां, चित्र, खाद एवं गौमय दवाईयां आदि का प्रशिक्षण किसानों को दिया जा रहा है।

दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, दीनदयाल धाम, फरह द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सुबह 10 बजे दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयाल धाम में शुरू हो गया। इसमें गौमय उत्पाद धूपबत्ती, दीपक, मूर्तियां, चित्र, खाद एवं गौमय दवाईयॉ आदि का प्रशिक्षण किसानों को दिया जा रहा है। गोपाष्टमी के अवसर पर 12 नवम्बर को हवन, गौ पूजन एवं गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी गौ सेवा गतिविधि के ब्रज प्रांत संयोजक रमाकांत ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दीनदयाल धाम के पुस्तकालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर दीनदयाल धाम स्थित गौशाला में त्रि दिवसीय गौमय उत्पाद का प्रशिक्षण वर्ग आज बुधवार से प्रारम्भ हो गया है। जो कि गोपाष्टी में अवसर पर हवन एवं गौ पूजन समारोह के साथ समाप्त होगा। इसमें महर्षि पाराशर कृषि ग्रंथ आधारित जैविक खेती का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, दीनदयाल धाम के मंत्री डॉ. हरीराम भदौरिया ने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित किसानों को जैविक रसायन मुक्त खेती, जैविक खाद, विभिन्न गौमय उत्पाद यथा धूपबत्ती, दीपक, मूर्तियों, चित्र एवं गौमूत्र से निर्मित गौ अर्क, नेत्र अमृत एवं अन्य गौ मय दवाईयों का प्रशिक्षण नीरज चौधरी द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण में लगभग 100 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न प्रांतों से प्रतिभाग करेंगें। यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। सभी प्रशिक्षणार्थियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

गौशाला समिति के प्रवक्ता डॉ. हेमेंद्र यादव ने बताया कि 12 नवम्बर को दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, दीनदयाल धाम के तत्वावधान में गौशाला में प्रातः 8 बजे से हवन और गौपूजन किया जायेगा। पूजन हेतु गायों को विशेष रूप से सजाया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे से गौपाष्टमी उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सभी आगुन्तकों को प्रसाद वितरण किया जायेगा। साथ ही गौमय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में गौ उत्पाद आधारित अत्याधुनिक मशीनों का पूजन किया जायेगा।

समारोह में आरएसएस के टोंक क्षेत्र संघ चालक सूर्य प्रकाश, गौ सेवा गतिविधि के अखिल भारतीय संरक्षक शंकर लाल, गौ सेवा गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक अजीत महापात्र, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा, आगरा के समाजसेवी पूरन डाबर, कृषि विश्वविद्यालय पंत नगर के डीन डॉ. शिवेन्द्र कश्यप, गौ सेवा गतिविधि के मेरठ प्रांत संयोजक चंद्रशेखर एवं गौमय उत्पाद प्रशिक्षक काशीपुर नीरज चौधरी, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा एवं गोपाल राठी भी उपस्थित रहे।