नये कलेवर की निःशुल्क पुस्तकें पाकर छात्रों के चेहरे खिले

0
637

मथुरा। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण शुरु हो गया है। इसी क्रम में आज बुधवार को प्राथमिक विद्यालय खप्परपुर में नौनिहालों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया।

पुस्तक वितरण का शुभारंभ अकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश पाठक ने किया। डॉ. पाठक ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के प्रति शिक्षक, अभिभावकों व समाज को गंभीर रहने की जरुरत है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना शासन की उच्च प्राथमिकता में है, इसके लिए हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक योगदान देना है।

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रजनी सिंह ने कहा कि कोविड की लम्बी अवधि के बाद पुनः प्रारम्भ हुए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की चहल पहल ने विद्यालयी परिवेश को जीवंत बना दिया है। शासन द्वारा प्रतिवर्ष परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग व मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

इस अवसर पर डॉ. जगदीश पाठक, नीतू सिंह, रनवीर सिंह, राजवीर सिंह, ममता की उपस्थिति मुख्य रही।