नाले में डूबे दो दोस्तों के शव मिले, नगर निगम के खिलाफ जनता में आक्रोश

0
1556

मथुरा, नगर निगम की लापरवाही के चलते बाइक सहित गहरे नाले में गिरे तीन दोस्त युवकों में से दो की लाश आज सुबह मिलने पर परिवारों में कोहराम मच गया।जब कि एक युवक को तत्काल मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बचा लिया गया था, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।


मथुरा शहर के प्रमुख शिक्षण संस्था के.आर. डिग्री कालेज के निकट स्थित कैलाश नगर स्थित वर्षा के कारण उफन रहे नाले में मंगलवार की रात्रि करीब 08बजे तीन बाइक सवार दोस्त पानी के सड़क पर बह रहे पानी के कारण नाले का पता ना चलने पर बाइक सहित डूब गए, किसमें से एक युवक को तो मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो युवक करीब 18 फुट गहरे नाले में डूब गए,जनता द्वारा बताया गया युवक अपना और डूबे हुए साथियों का नाम पता बताए बगैर मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे डूबे हुए युवकों के बारे में पता नही चल सका, पुलिस प्रशासन के आने के बाद नाले को बाइक से निकाला गया, बाइक नंबर के आधार जिसके नाम बाइक पंजीकृत थी, उससे पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के बाद जानकारी मिली कि बाइक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार मथुरा निवासी उनके बहनोई के पास रहती है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रेम प्रकाश से संपर्क किया तो वह देर रात्रि परिवार और पत्नी के साथ घटना स्थल पर आए जहां बाइक की पहचान कर बताया कि उनका बेटा जतिन घर से चाय की पत्ती लेने की कहकर बाइक से निकला था, जतिन के परिजनों ने अन्य साथियों की जानकारी होने से इंकार किया। देर रात्रि तक नाले में डूबे युवकों का पता ना चलने पर बचाव कार्य रोक दिया गया, बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटना स्थल से करीब 20 फुट दूर एक युवक का शव नाले में उतराता मिला जिसे बाहर निकालने पर उसे जतिन का दोस्त अरमान पुत्र इशाक खां निवासी जहर खाना सदर बाजार मथुरा के रूप में पहचान करने पर पुलिस द्वारा अरमान के परिजनों को सूचना दी गई, तब अरमान के परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी। इसके बाद करीब साढ़े सात बजे तलाशी के खोजबीन के दौरान जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री 19 वर्ष निवासी जमुना बाग सदर बाजार मथुरा का शव नाले में उतरता मिला, जिसे बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया है कि जनता द्वारा बचाए गए तीसरे युवक द्वारा ना तो घटना की जानकारी ना तो अपने ही परिजनों को दी और ना ही दोस्तों के परिजनों को दी गई, जनता द्वारा मौके पर बचाए गया तीसरा दोस्त मुरसदपुर सदर बाजार मथुरा का बताया जा रहा है, दो युवकों की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ था वहीं घटना को लेकर कैलाश नगर की जनता का कहना था इस घटना के लिए नगर निगम की लापरवाही जिम्मेदार है जिसमें सड़क के मोड़ पर सफाई के लिए नाले के स्लीपरों को हटाकर फिर से नही ढका गया जिसमे दिन दो साइकल सवार युवक भी गिर चुके हैं जिन्हे जनता ने बचा लिया लेकिन साइकल नाले में ही समा गई, अनेक बार खुले नाले को ढकने की शिकायत किए जाने के बाबजूद ही कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे दो युवकों की जान चली गई ,स्थानीय भाजपा पार्षद के मौके पर ना आने के कारण भी जनता मे आक्रोश नजर आ रहा था।

इस संबंध में स्थानीय भाजपा पार्षद राजेश ” पिंटू” ने ”विषबाण” को बताया कि वह जनता की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और नगर आयुक्त को जानकारी देकर बचाव कार्य शुरू कराया था, उन्होंने मौके पर ना आने के आरोपों को विरोधियों की साजिश बताया है।