नौहझील में लूट के पीड़ित व्यापारी से मिलेंगे उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग

0
326
रविकांत गर्ग (उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन)

मथुरा। उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविवार को कस्बा नौहझील में हुई लूट के पीड़ित व्यापारी से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उनके कई अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। उनका सरकारी कार्यक्रम शनिवार की शाम को स्थानीय जिला प्रशासन के पास भेजा गया।
जिला प्रशासन को मिले व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के सहायक शोभित श्रीवास्तव द्वारा भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग रविवार की सुबह 10 बजे राधा नगर स्थित अपने घर से सुरीर कलां के लिए जाएंगे। यहां वह भदनवाड़ा मोड़ स्थित छवि गेस्ट हाउस में भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एवं अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद करीब दोपहर 12.30 बजे वह सुरीर कलां से नौहझील जाएंगे। जहां वह पहले लूट के पीड़ित व्यापारी मनोज अग्रवाल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह श्री झाड़ी वाले हनुमान मंदिर भी जाएंगे। जहां वह मंदिर के महंत से मंदिर में हुई लूट की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही अन्य कई पीड़ित परिवारों से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है। इसके बाद वह मथुरा वापस आएंगे। उक्त कार्यक्रमों के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से पर्याप्त एस्कार्ट की व्यवस्था करने की मांग की गई है।