मथुरा में हेमामालिनी जीत की ओर अग्रसर, प्रतिद्वंदी मायूस

0
1437

मथुरा। लोकसभा चुनाव 2019 में जनपद से चुनावी मैदान में उतरे लगभग सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल नवीन मंडी समिति पर पहुंच चुके हैं। सभी की नजरें मतगणना पर टिकी हुई है। किसके सिर पर जीत का सेहरा होगा और कौन-कौन मायूसी के सागर में गोते लगाएंगे। यह तो परिणाम पर ही बताएंगे लेकिन राउंडवार हो रही मतगणना को देखें तो भाजपा की सिनेस्टार हेमामालिनी काफी आगे चल रही है। 11वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी लगभग 66 हजार वोटों से महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह से आगे चल रही थीं। महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह उनसे काफी पीछे चल रहे हैं। मंडी समिति में करीब 11 बजे के बाद पहुंची भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही थी।हालांकि उन्होंने जब मतगणना स्थल का निरीक्षण करने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें कभी बेरिकेडिंग तो कभी किसी अन्य बहाने से उन्हें वहां से दूर ही रखा। हेमामालिनी के साथ मुख्य चुनाव अभिकर्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष पदम सिंह शर्मा सहित अन्य कुछ भाजपा नेता नजर आए।

महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह

वहीं महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह के चेहरे पर संभावित हार की मायूसी दिख रही थी। उनके पंडाल में भी समर्थकों की कोई भीड़ नहीं थी न ही उनके साथ सपा, बसपा और रालोद का कोई बड़ा चेहरा दिखाई दिया। सुबह जो थोड़े बहुत समर्थक उनके साथ थे वह भी मतगणना में नरेंद्र सिंह के अधिक पीछे होने की जानकारी मिलने के साथ ही धीरे धीरे वहां से खिसक लिए। इस बार मंडी समिति के बाहर राजनैतिक पार्टियों के समर्थक नहीं दिखाई दे रहे हैं। भले ही भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है लेकिन कोई भी समर्थक हाइवे के आसपास नहीं दिख रहा है। जबकि पहले मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का रेला दिखाई देता था। जीतने वाली पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में जोश और जुनून के साथ अपनी पार्टी के नारे लगाते हुए नजर आते थे। यह उत्साह इस बार नहीं दिख रहा है। अब यह भीषण गर्मी का प्रकोप है अथवा कुछ और। यह तो समर्थक ही जानें।