मांट क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान, गिनाईं भाजपा की उपलब्धियां

0
874
जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में मौजूद सांसद हेमामालिनी एवं कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स मंत्रालय के निदेशक एसके शर्मा।

मथुरा। आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच गत चुनाव लड़ चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भारत सरकार में कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स मंत्रालय के निदेशक एसके शर्मा द्वारा एसकेएस ग्रांड पैलेस में मांट विधानसभा के समस्त नव निर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मथुरा-वृंदावन रोड स्थित एसकेएस ग्रांड पैलेस में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का शुभारंभ सांसद हेमामालिनी, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स मंत्रालय के निदेशक एसके शर्मा एवं पूर्व डीजीपी बीएम सारस्वत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की मजबूती में अभी से जुट जाएं। वह गांव-गांव जाकर आम जनता को मोदी-योगी द्वारा शुरू की गई जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें। कहा कि मांट के लाल एसके शर्मा ने भी मांट क्षेत्र में बहुत विकास किया है। मैं अपनी तरफ से एसके शर्मा का हरसंभव साथ देने को तैयार हूं।

सम्मान समारोह में मौजूद सांसद हेमामालिनी, कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स मंत्रालय के निदेशक एसके शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, महापौर मुकेश आर्यबन्धु, ब्रज क्षेत्र के महामंत्री नगेन्द्र सिकरवार, पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह, विधानससभा प्रभारी कप्तान सिंह, सहकारी बैंक के निदेशक राजवीर सिंह नौहवार सहित अन्य।

भाजपा नेता एसके शर्मा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मांट विधानसभा सीट से भी भाजपा का परचम लहराया जाना तय है। भाजपा सरकार जो भी वायदा करती है उसे पूरा करने के लिए पूरी दम लगा देती है। भाजपा सरकार ने रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए काफी कार्य किए हैं। इन्हीं कार्यों के दम पर भाजपा वर्ष 2022 में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।

संबोधन से पूर्व समारोह में आए मुख्य एवं विशिष्टि अतिथियों को चित्रपट भेंटकर व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मांट विधानसभा के 149 ग्राम प्रधान व 233 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद हेमा मालिनी की उपस्थिति में सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीजीपी आईपीएस बीएम सारस्वत ने की।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, महापौर मुकेश आर्यबन्धु, ब्रज क्षेत्र के महामंत्री नगेन्द्र सिकरवार, पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह, विधानससभा प्रभारी कप्तान सिंह, सहकारी बैंक के निदेशक राजवीर सिंह नौहवार आदि उपस्थित रहे।