रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ अग्रसेन मेला का समापन, कोविड-19 में मृत अग्रबंधुओं को दी श्रद्धांजलि

0
329
महाराजा अग्रसेन मेला में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर एवं उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग को सम्मानित करते हुए अग्रबंधु।

मथुरा। श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ एवं विगत दिनों कोविड-19 में नहीं रहे अग्रसमाज के बंधुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, सभा अध्यक्ष महावीर मित्तल, प्रधानमंत्री सुरेश अग्रवाल, संगठन मंत्री शशिभानु गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी अग्रबंधुओं को अग्रसेन जयंती महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि अग्रसमाज की महिमा एवं सेवा कार्य संपूर्ण देश में सर्वसमाज के लिए प्रेरणा योग्य है। विशेष रूप से इस समाज के द्वारा सभी जाति-धर्मों के लिए समान रूप से किए जाने वाले सेवा कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। मातृशक्ति द्वारा किया जाने वाला आतिथ्य एवं कार्य भी काफी प्रेरणादायी है।

महाराजा अग्रसेन मेला में रंगारंग प्रस्तुति देती हुए बालिका।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रह उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि 5 हजार वर्ष से भी अधिक के गौरवशाली अतीत को अपने में समेटे हम अग्रवंशज इस देश की आर्थिक रीढ़ के साथ समस्त देश में चल रहे सेवा कार्यों से समस्त देशवासियों की सेवा करने के साथ-साथ विदेशों में भी अपने कुल का नाम रोशन कर रहे हैं।

इससे पूर्व अग्रसेन वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया। इसके बाद दुर्गास्तुति के माध्यम से नौ देवियों द्वारा महिषासुर वध का प्रभावपूर्ण मंचन कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ विगत दिनों वैश्विक संक्रमण कोविड-19 के कारण मृत होने वाले समाज के बंधुओं को उपस्थित सभी महिला एवं पुरूषों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी अग्रबंधुओं की आंखें नम हो गई।

महाराजा अग्रसेन मेला में रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ उठातीं अग्रशक्ति महिलाएं।

इस वर्ष अग्रसमाज के उन बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस वर्ष सीए की परीक्षा पूर्ण की। इनमें सीए चेतन अग्रवाल, सीए अभिनव अग्रवाल, सीएम चारू गोयल, सीए हर्ष गर्ग, सीए गौरांग बंसल, सीए दीपशिखा बंसल, सीए रिषभ अग्रवाल, सीए यश बंसल, सीए रजत अग्रवाल, सीए छाया अग्रवाल, सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए रजत बंसल, सीए प्रिंसी अग्रवाल शामिल रहे। अंत में सभी अतिथियों, व्यवस्थापिकाओं एवं सहयोगी संस्थाओं को सभा अध्यक्ष महावीर मित्तल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया। संचालन शशिभानु गर्ग ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोवर्धनदास नीनू, छगनलाल कागजी, योगेश गोयल, कन्हैयालाल कन्नू, प्रमोद कसेरे, जयंती प्रसाद अग्रवाल, राजेश प्रेस, कन्हैयालाल बजाज, बांकेलाल अग्रवाल, राजेश बजाज, महेश कसेरे, राहुल राद्दी, महेश बंसल, हेमंत अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, नगेंद्र मोहन मित्तल, पार्षद मीरा मित्तल, मीरा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, योगेंद्र ट्रेजरी, रवि मास्टर, अनिल प्रेस, अजय मास्टर, अजयकांत गर्ग, विजय औषधालय, रितेश टैंट, श्यामसुंदर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।