28 अक्टूबर से लगेगा 3 दिवसीय मेला, बच्चों के लिए लगेंगे झूले, होगी आकर्षक लाइटिंग

0
299
रामलीला मैदान में लगने वाले 3 दिवसीय मेला के लिए आयोजित बैठक में विचार विमर्श करते अधिकारीगण।

मथुरा। दीपावली से पहले जनपद में 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 28 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को नगर आयुक्त अनुनय झा ने अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी को मेला प्रभारी बनाया गया है।

योगी सरकार प्रदेश के प्रमुख जनपदों में दीपावली से पूर्व मेले का आयोजन करा रही है। इसी कड़ी में मथुरा में भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है। मेला आयोजन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि मथुरा में दीपावली पर्व के दृष्टिगत तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय मेला 28, 29, 30 अक्टूबर को शहर के रामलीला मैदान पर लगाया जाएगा।

मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। फूड स्टॉल लगाई जाएंगी। बच्चों के मनोरजन हेतु खिलौनों की दुकानें लगेंगी। झूले लगाए जाएंगे। मेला में स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता होंगी। इसके अलावा मेले में शासकीय विभागों, एनजीओ के स्टॉल एवं हेल्थ कैम्प लगेंगे।

नगर आयुक्त श्री झा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि के अन्तर्गत पंजीकृत पटरी विक्रेताओं के लिए स्टॉल हेतु निःशुल्क स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिये एक पंजीकरण डेस्क लगायी जाएगी। आम नागरिकों के मनोरंजन हेतु मेला स्थल पर पर्याप्त स्थान की व्यवस्था, रंगोली, साज-सजावट, झूले एवं आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न कलाकृतियों जैसे मूर्ति आदि के स्टॉल, नर्सरी स्टॉल, स्वास्थ्य कैम्प, सेल्फी पॉइंट, खादी कपड़ों का स्टॉल, कॉस्मोटिक स्टॉल, पोशाकों की स्टॉल आदि दुकानें मेले में लगेंगी। मेला स्थल पर विशेष सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी ।

बैठक में अपर नगर आयुक्त समस्त सहायक नगर आयुक्त, पार्षद तिलकवीर, मीरा मित्तल, मुख्य अभियंता सिविल महाप्रबंधक (जल), मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, लेखाधिकारी, सहायक अभियन्ता (वि/यां), क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, परियोजना अधिकारी डूडा परियोजना, प्रबंधक ड्रेनेज एवं सीवरेज इकाई उप्र जल निगम आदि अधिकारी मौजूद रहे।