6 दिसंबर को होने वाली संकल्प यात्रा की अनुमति निरस्त, प्रशासन ने जताई दंगा भड़कने की आशंका

0
645
श्रीकृष्ण जन्मस्थान

मथुरा। ’श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल’ द्वारा 6 दिसंबर को होने वाली संकल्प यात्रा एवं सभा के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन ने निरस्त कर दी है। जिला प्रशासन ने तर्क दिया है कि उक्त आयोजन से न्यायालय एवं कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है साथ ही जिला अथवा प्रदेश में दंगा भी भड़क सकता है।

आगामी 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के राष्ट्रीय प्रमुख द्वारा रामलीला मैदान मथुरा में संकल्प यात्रा एवं सभा के आयोजन का ऐलान किया गया था। साथ ही इसकी अनुमति के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था। लेकिन जिला प्रशासन ने दंगे भड़कने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त आयोजन की अनुमति संगठन को नहीं दी है।

जिला प्रशासन के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल द्वारा रामलीला मैदान मथुरा में 6 नवंबर को संकल्प यात्रा एवं सभा करने के आयोजन की अनुमति लेने का अनुरोध किया गया था। आवेदक के इस कृत्य से सर्वाेच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं कोविड़-19 महामारी के संबंध में जारी आदेश व निर्देशों का उल्लंघन होगा, जिससे प्रदेश एवं देश सम्प्रदायिक दंगा फसाद होने की प्रबल संभावना है।

इसके साथ ही आवेदक के इस कृत्य से देश एवं प्रदेश में भारी जनधन की हानि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अतः साम्प्रदायिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आवेदक एवं उसके सहयोगियों को रामलीला मैदान पर जनसभा व संकल्प यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है।