6 जुलाई को होगा ग्राम प्रधान सहित अन्य रिक्त पदों पर उपचुनाव

0
1316

मथुरा। प्रदेश में रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पदों पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जनपद में भी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के काफी पद रिक्त है। जिन पर उपचुनाव होने हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सर्वज्ञराम मिश्र के अनुसार जनपद में 6 जुलाई को रिक्त पदों के लिए मतदान होगा। 8 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि उप चुनाव हेतु नामांकन पत्र 26 जून को जमा होंगे। नामांकन पत्र की जांच 27 जून को होगी। 28 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन 3 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्हां का आवंटन किया जाएगा। मतदान 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से लेकर सायं 5 तक होगा। 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना आरंभ हो जाएगी। ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उप निर्वाचन में नामांकन पत्र के विक्रय, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आंवटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर ही की जायेगी। समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।

यह हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पद
विकास खंड मथुरा के वार्ड संख्या-65 (अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा 69 (अनुसूचित जाति), विकास खण्ड छाता के वार्ड संख्या-39 (अनारक्षित) तथा वार्ड संख्या-63 (अनारक्षित), विकास खण्ड राया के वार्ड संख्या-72 (अन्य पिछडा वर्ग), 79 (अन्य पिछडा वर्ग) तथा विकास खण्ड नौहझील के वार्ड संख्या-49 (अनुसूचित जाति) सहित कुल 7 पदों पर सदस्य क्षेत्र पंचायत हेतु उप निर्वाचन कराया जायेगा।

यहां होंगे ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव
विकास खंड मथुरा की ग्राम पंचायत बाजना में ग्राम प्रधान (अनुसूचित जाति महिला), नगला माना में वार्ड संख्या-7 (अनारक्षित) सदस्य पद हेतु, विकास खण्ड फरह की ग्राम पंचायत भदाया में वार्ड संख्या-8 (अनारक्षित), ग्राम पंचायत ओल में सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या-8 (अनारक्षित), विकास खण्ड गोवर्धन की ग्राम पंचायत अहमल में ग्राम प्रधान (अनारक्षित), वार्ड संख्या-3 (अन्य पिछड़ा वर्ग), वार्ड संख्या-10 (अनुसूचित जाति), ग्राम पंचायत अडीग में वार्ड संख्या-4 (अनुसूचित जाति), विकास खण्ड चौमुहां की ग्राम पंचायत तरौली जनूवी के वार्ड संख्या-1 (अनुसूचित जाति महिला), ग्राम पंचायत रहेड़ा में वार्ड संख्या-1 (अनुसूचित जाति) के सदस्य पद हेतु, विकास खण्ड छाता की ग्राम पंचायत लाडपुर में ग्राम प्रधान (अन्य पिछडा वर्ग), ग्राम पंचायत मझोई में वार्ड संख्या-7 (अनारक्षित), छाता देहात वार्ड संख्या-13 (अन्य पिछडा वर्ग), बहरावली में वार्ड संख्या-14 (अनुसूचित जाति महिला), धमसींगा में वार्ड संख्या-4 (अन्य पिछडा वर्ग महिला) तथा ग्राम पंचायत चैकी में वार्ड संख्या-2 (अनुसूचित जाति), विकास खण्ड बल्देव की ग्राम पंचायत जुगसना में ग्राम प्रधान (अनारक्षित), विकास खण्ड राया में ग्राम पंचायत पडरारी में ग्राम प्रधान (अनारक्षित), ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-11 (अनारक्षित), थोक वृन्दावनी वार्ड संख्या-4 (अनुसूचित जाति) तथा विकास खण्ड नौहझील की ग्राम पंचायत कानेका में वार्ड संख्या-7 (अनारक्षित) सहित कुल ग्राम प्रधान 05 तथा सदस्य 16 रिक्त पदों हेतु उप निर्वाचन कराए जाएंगे।