लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाला पकड़ा

0
1951

मथुरा। कान्हा की नगरी में लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने के गिरोह का पुलिस ने रविवार को भंडाफोड़ किया। हालांकि पुलिस ने सिर्फ एक ही युवक को गिरफ्तार कर मामले की इतिश्री कर ली। जबकि इस मामले में कई अन्य बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं।


पुलिस अधिकारियों को बीते काफी समय शिकायत मिल रही थी कि शहर में कुछ युवा सोशल मीडिया पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर युवकों और उद्योगपतियों से पहले तो दोस्ती गांठते हैं। फिर उनसे सोशल मीडिया पर ही अश्लील बातें कर बाद में उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बिरला मंदिर निवासी नीरज शर्मा नाम के युवक को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में युवक ने कई अन्य नाम भी लिए हैं। बताया जा रहा है इस गिरोह में कई बड़े नाम भी शामिल हैं। थाना प्रभारी गोविंदनगर से जब इस मामले की अधिक जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने स्वयं के व्यस्त होने का हवाला देते हुए फोन काट दिया।