मातृ दिवसः तूलिका से उकेरी मां के प्रति भावनाएं

0
956

मथुरा। एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल बाजना रोड नौहझील में शनिवार को मातृ दिवस मनाया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही कुछ प्रतियोगिताएं और मजेदार खेल भी खिलाए गए। अंत में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को आयोजित मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के साथ उनकी माताएं भी विद्यालय पहुंची थीं। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. अनुभव लोधी, शिक्षक नवदीप एवं हरदेव शास्त्री ने सभी बच्चों को मां की महत्ता से परिचित कराते हुए कुछ पुरानी कहानियां सुनाईं। मां का सदैव सम्मान करने का संदेश दिया।

इसके बाद बच्चों के मध्य भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मां पर आधारित उक्त प्रतियोगिता में मां के प्रति अपनी भावनाओं को पोस्टर मेकिंग में तूलिका से उकेरा तो भाषण में अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित किया। वहीं गायन प्रतियोगिता में अपने मधुर स्वरों से सबका मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में ज्योति, पोस्टर मेकिंग में सौरभ, विवेक, अक्षरा एवं मोनिका एवं गायन प्रतियोगिता में अभिषेक विजयी रहे। विजयी बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम संचालन शैफाली ने किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य जेपी शर्मा, सागर, गुंजन सिंह, अंजली पाल, केएन उपाध्याय, मनोहर लाल, विजय सिंह राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे।