पागल बाबा हाॅस्पिटल हुआ तैयार, शीघ्र मरीजों को मिलेंगी चिकित्सकीय सुविधाएं

0
516

मथुरा। वृंदावन का पागल बाबा हॉस्पिटल कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए लगभग तैयार हो चुका है। शीघ्र ही जिला प्रशासन के निरीक्षण के बाद इसे आरंभ कर दिया जाएगा। मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं एवं चिकित्सकीय उपकरणों की यहां व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। शेष तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं।

पागल बाबा श्री लीलानंद ठाकुर हाॅस्पिटल ट्रस्ट वृंदावन के अध्यक्ष श्याम सुंदर मरोडियाश्याम सुंदर के साथ ही त्रस्तिगण पवन अग्रवाल , संदीप मरोडिया  ने बताया कि अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और 25 कंसेंट्रेटर की खरीदारी हो चुकी है। यह सामान अस्पताल में भी आ चुका है। बताया कि पिछले एक हफ्ते में 150 लीटर प्रति मिनट के आॅक्सीजन प्लांट के ऑर्डर पर नोएडा बेस्ड नामी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। नए आरओ प्लांट के लिए बोरिंग का काम हो चुका है। सभी रूम के एसी एकदम अच्छी कंडीशन में हैं। हर बेड के साथ सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप के साथ कंसंट्रेटर भी फिट हैं। डॉक्टर मरीजों की जरूरत के हिसाब से इलाज तय कर सकते हैं और आवश्कता अनुसार अपनी क्षमता बढ़ा भी सकते हैं। बताया कि हॉस्पिटल में अलग महिला विंग हेतु 15 नए बेड सहित अन्य आवश्यक सामान का आॅर्डर कर दिया गया है। जिनमें सेफ्टी किट, मास्क, ऑक्सीमीटर, स्टीमर व अन्य सामान शामिल हैं। ताकि यहां भर्ती होने वाले मरीजों एवं चिकित्सकीय स्टाफ को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कहा कि अब जिलाधिकारी नवनीत चहल तथा सीएमओ डाॅ. रचना गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के बाद यहां चिकित्सकीय सुविधाएं आरंभ कर दी जाएंगी।