बार चुनाव की तिथियां घोषित, 16 अगस्त को लगेगी आचार संहिता, 3 सितंबर को मतदान

0
303

मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा के चुनाव कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा कर दी गयी। बार के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा की गई घोषणा के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम 18 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। 3 सितंबर को मतदान और मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के अनुसार 16 अगस्त से चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी। 18 व 20 अगस्त को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे नामांकन एवं 23 अगस्त को नामंाकन पत्रों की जांच तथा नामांकन वापिसी उसी दिन दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक होगी। साधारण आम सभा 2 सितंबर को दोपहर एक बजे से तथा मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक और उसी दिन सांयकाल 5 बजे से मतगणना प्रारम्भ कर दी जायेगी जो पूरी होने तक निरंतर चलती रहेगी। इसके बार परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

बार चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही अधिवक्ताओं में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक वकीलों द्वारा जनसंपर्क बढ़ा दिया गया है। हालांकि वह बीते कई दिनों से ही संपर्क में लगे हुए थे लेकिन शुक्रवार को जैसे ही तिथियां घोषित हुईं तो उन्होंने अपने संपर्क में तेजी ला दी। अब चुनाव संपन्न होने तक जनसंपर्क में कमोबेश यही तेजी रहेगी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने “विषबाण” से फोन पर बताया कि 18 अगस्त से निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। 3 सितंबर को मतदान और मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। बार चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।