मथुरा का कोई भाग ऐसा नहीं जिसे तीर्थ स्थल न माना जाएः देवकीनंदन महाराज

0
361
ठाकुर देवकीनंदन महाराज

वृंदावन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जन्मस्थान के 10 वर्ग किमी के शहरी क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त किए जाने को देवकीनंदन महाराज ने महत्वपूर्ण फैसला बताया है। निर्णय का स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि मथुरा सहित सम्पूर्ण ब्रज चौरासी कोस को तीर्थस्थल घोषित करना चाहिये।

प्रियाकांतजू मंदिर पर कथा उपरान्त उन्होंने कहा कि मथुरा का कोई भी भाग ऐसा नहीं है जिसे तीर्थ स्थल न माना जाये। यहां मांस-मदिरा की बिक्री और सेवन भगवान की नगरी को अपमानित करना है। पूर्ववती प्रदेश सरकारों से इतर योगी सरकार श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझते हुये धार्मिक स्थलों पर इन पर रोक लगाने का फैसला ले रही है। यह संतो की भावनाओं का सम्मान है। आशा है आने वाले समय में सम्पूर्ण मथुरा-वृन्दावन को तीर्थ स्थल कहलाने का अवसर मिलेगा।