जायंटस ग्रुप विवाद: मानवाधिकार आयोग में 14 के खिलाफ मामला दर्ज

0
694

मथुरा। जायंटस ग्रुप आॅफ मथुरा द्वारा आगरा में आयोजित पकीजा/पूल पार्टी विवाद में महिला नेत्री की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष एवं प्रशासनिक निदेशक सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे सदस्यों में हड़कम्प मचा हुआ है।

शहर के प्रमुख जायंटस ग्रुप आॅफ मथुरा द्वारा आगरा स्थित होटल में 4 जून को आयोजित की गई पकीजा/पूल पार्टी में अश्लील कार्यक्रम का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा जहां मथुरा न्यायालय में मानहानि एवं फौजदारी के मामले दर्ज कराये गये हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी एवं समाज सेविका कल्पना गर्ग की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ग्रुप के अध्यक्ष कंवल राम चन्दानी, प्रशासनिक निदेशक संजीव कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल खण्डेलवाल, तरूण अग्रवाल, बिसावर वाले, वित्त निदेशक मनीष गर्ग, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज गोयल, पूर्व अध्यक्ष उमेश जुगसना, उमेश गुड़ेरा वाले, सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल, प्रदीप फौजदार, मनीष गुड़ेरा वाले, विनय अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। इससे ग्रुप में हड़कम्प मचा हुआ है।