हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग हेतु सांसद को सौंपा ज्ञापन

0
973

मथुरा। खंडपीठ स्थापना संघ (युवा) मथुरा के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मथुरा या आगरा या एक्सप्रेस वे राया कट के समीप कहीं भी हाईकोर्ट बैंच स्थापना हेतु प्रतिनिधिमंडल सांसद हेमामालिनी से मिला और उन्हें भाजपा द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्टबैंच स्थापना हेतु किया गया पार्टी का जनता से किया गया वायदा याद दिलाते हुए स्मरण पत्र एवं ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवा अधिवक्ताओं ने कहा कि यह बड़े ही खेद की बात है कि यह ब्रजभूमि वह पवित्र भूमि है जहाँ योगीराज भगवान श्रीकृष्ण ने अवतरण लिया और न्याय प्राप्ति की लड़ाई हेतु गीता का संदेश दिया, किंतु इसी पवित्र ब्रजभूमि की भोली भाली जनता के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्टबैंच की स्थापना न कर क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। बताया कि विगत काफी समय से क्षेत्रीय जनता हाईकोर्ट बैंच की मांग पुरजोर तरीके से उठा रही है। सन् 1980 के दशक में क्षेत्र की जनता ने इसके लिए जबरदस्त आंदोलन किया था, जिसके बाद विवश होकर तत्कालीन सरकार ने जस्टिस जसवंत सिंह आयोग गठित किया। जिसने अपनी रिपोर्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश आगरा में हाईकोर्ट बैंच स्थापना को जनता हेतु आवश्यक बताया, किन्तु रिपोर्ट पक्ष में आने के बाद भी हाईकोर्टबैंच की स्थापना आज तक नहीं हो पाई है, और जनता न्याय से आज तक वंचित है।

यह भी बड़ी विडंबना की बात है कि मथुरा से हमारी अपनी हाईकोर्ट से और प्रदेशों की हाईकोर्ट बहुत पास है, उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की अपेक्षा आबादी और क्षेत्रफल दोनों ही तरीकों से बहुत बड़ा है, फिर भी अन्य छोटे प्रदेशों में तीन से चार बैंच हैं। प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद हेमामालिनी से उम्मीद जताई है कि वह श्रीजी के धाम में न्याय के मंदिर हाईकोर्ट की बैंच लाने हेतु सार्थक प्रयास करेंगी। प्रतिनिधि मंडल में नीरज राठौड़ एडवोकेट, अरविन्द कुमार “बिट्टू“ एडवोकेट, वरुण शर्मा एडवोकेट, अमित सिंह जादौन एडवोकेट, प्रमोद वर्मा सोम तिवारी एडवोकेट, शाहरुख खान एडवोकेट, देवाशीष चक्रवर्ती एडवोकेट, अभिषेक कनौजिया एडवोकेट, रासबिहारी एडवोकेट, अंकित एडवोकेट, धर्मवीर सिंह एडवोकेट , बालकृष्ण शर्मा एडवोकेट, पंडित ललित शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित थे।