मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित

0
1099

मथुरा। किसान इंटर कालेज सौंखखेड़ा मथुरा में सोमवार को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह के साथ नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने कालेज प्रबंधन और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अमेरिका से आई मुख्य अतिथि प्रगति सिंह उर्फ लवली एवं प्रबंधक विनोद चूड़ामणि द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत श्रीमती प्रगति सिंह ने कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसमें कक्षा 6 में चेतन सारस्वत, कक्षा 7 में हेमराज, कक्षा 8 में सूरज सिंह, कक्षा 9ए में गीता, कक्षा 9बी में बृजेश कुमार, कक्षा 11 ए/ई रीना, कक्षा बी/डी में रवीना, कक्षा 11सी में विषाखा कुमारी को नगद 2 हजार रुपए एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।

वहीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में वैशाली सारस्वत ने 77.33 प्रतिशत और कक्षा 12 में तेजवीर सिंह ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में टॉप किया। सम्मानस्वरुप दोनों को नगद 10 हजार रुपए एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इससे पहले कालेज में पधारे अतिथियों का शिक्षक परिवार द्वारा पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अतिथि महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत करने और समय का मोल पहचानने का मंत्र दिया। ताकि वह अपनी आगे की कक्षाओं में और अधिक अंक प्राप्त कर अपने साथ-साथ माता पिता और विद्यालय का नाम भी रोशन कर सके। अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्रीगोपाल षर्मा ने सभी विद्यार्थियों को अपनी बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतें अपनाने का संदेष दिया। अनुशासन में रहने और शिक्षकों का सदैव सम्मान करने का मंत्र दिया।
मेधावी छात्र तेजवीर सिंह के पिता रामवीर सिंह ने सभी शिक्षकों और कालेज प्रबंधन का धन्यवाद देते हुए कहा कि तेजवीर सिंह काफी शरारती था। किसी की बात नहीं मानता था। शिक्षकों ने उसे सुधारते हुए इस मुकाम तक पहुंचा दिया कि वह 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कालेज टॉप कर पाया। इसके लिए वह शिक्षक व कालेज प्रबंधन के बहुत आभारी हैं। छात्रा वैशाली सारस्वत के पिता सतीश सारस्वत ने कालेज के सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पुत्री वैशाली के साथ कालेज षिक्षकों ने काफी मेहनत की है। यही कारण है कि उसने कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।


मुख्य अतिथि प्रगति सिंह उर्फ लवली ने सभी मेधावी विद्यार्थियों सहित अन्य उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी मेधावी विद्यार्थियों को इसी प्रकार सम्मानित करती रहेंगी। सभी विद्यार्थी इसी तरह मेहनत करते रहें। प्रगति सिंह ने कालेज विकास के लिए नगद 50 हजार रुपए की भी धनराशि प्रदान की। उन्होंने कालेज प्रबंधन और शिक्षक परिवार का कालेज के प्रति उनकी मेहनत देखते हुए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव ने सभी उपस्थिति अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन देवेंद्र परिहार ने किया। समारोह में अतिथिगण रविंद्र प्रधान, डॉ. निरोत्तम सिंह, महेंद्र सिंह, नत्थो पंडित, दर्याब सिंह, वाईके चूड़ामणि आदि और शिक्षकगण डॉ. रावेंद्र सिंह, कमल कुमार, चंद्रशेखर गौड़, भानुप्रताप, डॉ. अरुण पांडेय, दिग्विजय श्रीवास्तव, दिलीप कृष्ण गौतम, किषनवीर सिंह, जगदीश सिंह, बृजमोहन, मुकेष, दलवीर सिंह, रमाकांत शर्मा, हेमंत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।