सूरत में कोचिंग सेंटर में आग, 15 की मौत

0
935

नई दिल्ली। जनपद के तक्षशिला काम्प्लैक्स बिलि्ंडग के चौथे फ्लोर पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई। चौथे फ्लोर पर चल रहे कोचिंग सेंटर में उस समय करीब 40 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भीषण आग में एक शिक्षक सहित 15 छात्रों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। भीषण आग के चलते छात्र-छात्राओं ने चौथी मंजिल से नीचे सड़क पर कूदना शुरु कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर वहां फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।


कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के वीडियो और फोटा लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि छात्र-छात्रा आग लगने के कारण भय से चौथी मंजिल से नीचे सड़क पर कूद कर बचने का प्रयास किए जा रहे हैं। इन वीडियो को देखकर लोगों में विद्यार्थियों के प्रति सहानुभूति की लहर है। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारणों की फिलहाल पता नहीं लग सका है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या करीब 15 हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही राहत कोष के तहत मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद किए जाने का भी ऐलान किया है। पीएम मोदी और सीएम विजय रुपाणी ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है।