वायरल फोटो ने उड़ाई गठबंधन प्रत्याशी की नींद

0
3582

मथुरा। मथुरा लोकसभा सीट से घोषित गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को टिकट मिलने की घोषणा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है। वायरल फोटो ने कुंवर नरेंद्र सिंह की नींद उड़ाकर रख दी है। इस फोटो ने उनके विरोधियों को एक मुद्दा दे दिया है। हालांकि इसकी रिकवरी के लिए उन्होंने प्रयास आरंभ कर दिए हैं।


लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने के लिए शह-मात का खेल शुरु हो गया है। प्रत्याशियों की घोषणाएं हो रही हैं। घोषित उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत के लिए गोटियां बिठानी शुरु कर दी हैं। रुठों को मनाया जा रहा है तो अपने लोगों से भी समर्थन मांगा जा रहा है। वहीं प्रत्याशियों की कमजोरियों को उजागर करने की चालें भी बिसात पर बिछनी शुरु हो गई हैं। मथुरा सीट पर सपा, रालोद, बसपा गठबंधन ने कुंवर नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। कुंवर नरेंद्र सिंह जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी को हराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वह पारिवारिक लड़ाई में भी उलझते नजर आ रहे हैं। इससे उन्हें दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उनकी टिकट की घोषणा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके बड़े भाई और तीन बार मथुरा से सांसद रह चुके कुंवर मानवेंद्र सिंह की भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी के साथ फोटो वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के साथ ही उनके विरोधियों को मौका मिल गया है। मनमुटाव की स्थिति यह है कि दोनों भाइयों ने वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव मंे भी मंच साझा नहीं किया था। जबकि कुं. नरेंद्र सिंह ने गोवर्धन विधानसभा चुनाव लड़ा था और कुं. मानवेंद्र सिंह के पुत्र ठाकुर रिषीराज सिंह ने छाता विधानसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही हार गए थे। वहीं गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता भी इन आपसी मतभेदों पर अंगुली उठाने का मौका मिल गया है। इस बारे में विषबाण ने पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि वह और उनके बेटे भाजपा के सदस्य हैं और वह भाजपा से टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों के पैनल में थे। उन्हें टिकट मिलने की भी उम्मीद थी लेकिन उनके छोटे भाई की टिकट फाइनल होने के चलते टिकट नहीं मिल सकी। कहा कि छोटे भाई से उनकी विगत दस वर्षाें से बोलचाल बंद है। हालांकि उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं छोटे भाई कुंवर नरेंद्र सिंह के साथ हैं और मैं उनका विरोध नहीं करुंगा और मथुरा भी नहीं आऊंगा। वहीं प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि परिवार के सदस्य बड़े भाई पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। मैंने उनके राजनीतिक जीवन में काफी सहयोग किया है। अब समय आ गया है कि वह अपने बड़े भाई का फर्ज निभाएं। अगर फिर भी वह मेरे समर्थन में नहीं आए तो मैं भरत की तरह उनके खड़ाऊं लेकर जनता के बीच जाऊंगा। मेरी जीत मेरे साथ मेरे बड़े भाई की भी जीत होगी।